आगरा। ऐतिहासिक पर्यटक स्थल ताजमहल बंद रखने की तिथि 15 जून तक बढ़ा दी गई है। ताजमहल के अलावा आगरा के अन्य स्मारकों को भी 15 जून तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। पिछले 14 महीनों में ताजमहल 188 दिनों की रिकॉर्ड बंदी के बाद 179 दिन ही पर्यटकों के लिए खुला रह सका। इस सम्बन्ध में ये आदेश निदेशक स्मारक डॉ. एनके पाठक ने रविवार को जारी किए हैं। कोरोना वायरस के चलते भारत में 14 माह में तीसरी बार स्मारकों को पर्यटकों के लिए बंद कराया गया है।