लखनऊ – योगी सरकार ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों को 16 अगस्त से फिर से खोलने की घोषणा की है।
स्वतंत्रता दिवस मनाने के बाद स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए नया शैक्षणिक सत्र अगले दिन से शुरू होगा । इस सम्बंध में निर्देश प्रदेश की मुख्य सचिव (उच्च शिक्षा) मोनिका गर्ग द्वारा जारी सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार और डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों के पास भेज दिए गए हैं ।