चूड़ियों और काँच के कामों के लिए प्रसिद्ध शहर फिरोजाबाद के नव-निर्वाचित जिला परिषद ने जिले का नाम बदलकर चांदवार नगर करने का प्रस्ताव पेश किया है । यह तर्क देते हुए कि फ़िरोज़ाबाद नाम मुगल सम्राट अकबर द्वारा अपने सैन्य अधिकारी फिरोज शाह सम्मान के लिए दिया गया था। फिरोजाबाद जिला प्रशासन की वेबसाइट पर लिखा है कि इसका प्राचीन नाम चांदवार नगर था।
बतादें योगी सरकार इससे पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद का नाम अयोध्या और मुगलसराय का नाम दीन दयाल उपाध्याय नगर कर चुकी है।