नए वर्ष के पर्व पर इस बार बॉलीवुड के शहर मुंबई के लोग जश्न नहीं मना सकेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य भर में बढ़ते कोविड -19 मामलों के मद्देनजर नए राज्यव्यापी प्रतिबंध जारी कर दिए हैं । सरकारी घोषणा में कहा गया है कि नए साल के लिए के पर्व पर मुंबई शहर में किसी भी लोगों के जमा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने सभाओं पर प्रतिबंध 24 दिसंबर की मध्यरात्रि को लागू कर दिया है । नगर निगम ने सर्कुलर अनुसार ग्रेटर मुंबई की नगरपालिका सीमा में किसी भी नए साल का जश्न कार्यक्रम , समारोह ,सभा , पार्टी ,गतिविधि या किसी बंद या खुली जगह में होने की अनुमति नहीं दी जाएगी, किसी भी उल्लंघन करने वालों को दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
More in Main News