अब चाचा शिवपाल और भतीजा अखिलेश नजदीक आते नज़र आ रहे हैं। चाचा शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चाचा और भतीजा के बीच कोई नहीं आ सकता और वह अखिलेश यादव के नेतृत्व में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। शिवपाल ने कहा हमारा मुख्य उद्देश्य भाजपा को हराना है तथा प्रदेश की अगली सरकार बनाना है। उन्होंने कहा हम भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे। इस लड़ाई में चिन्ह से ज्यादा जरूरी है अखिलेश के साथ मिलकर चुनाव लड़ना। शिवपाल ने यह भी कहा किसी को भी हमारी पार्टी के चुनाव चिह्न की चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि मैं समाजवादी हूं और आगे भी समाजवादी रहूंगा। चुनाव चिन्ह का मुद्दा जल्द ही लखनऊ में एक साथ बैठकर विचार विमर्श किय जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि टिकट केवल जीतने योग्य उम्मीदवारों को दिया जाएगा।
More in Main News