कोविड -19 से अभी छुटकारा नहीं मिल सका है। दुनिया के बहुत से शहरों और यहाँ तक कि मुंबई की दीवारों पर भी घातक कोरोनावायरस को आर्टिस्टों ने मुराल पेंटिंग्स के जरिये बड़ी कलाकारी से दर्शाया है। बांद्रा बाजार के ठीक पहले, परेशानियों को दूर करने वाले भगवान गणेश को वायरस के साथ फुटबॉल की तरह खेलते बड़ी कलाकारी से दीवार पर पेंट किया है ।
बहुत सी दीवारों पर उन डॉक्टरों और पुलिस कर्मचारियों की नकाबपोश वीरता की प्रशंसा वाली मुराल पेंटिंग्स देखी जा सकती हैं ,जिन्होंने महामारी में अथक परिश्रम किया था और सार्वजनिक स्वास्थ्य संदेशों के साथ नागरिकों को कोविड बचाव नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। जब महामारी समाप्त हो जाएगी तो ये सब पेंटिंग्स गायब हो जाएँगी। इसलिए बहुत से लोगों ने इन मुराल को फोन से शूट करने का फैसला किया।