लखनऊ – उत्तर प्रदेश के आठ जिलों अलीगढ़, बलरामपुर, बस्ती, एटा, महोबा, ललितपुर, हाथरस और श्रावस्ती को कोरोनावायरस मुक्त घोषित किया गया है। यह जानकारी प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने दी। उत्तर प्रदेश में 21 जुलाई तक 4.20 करोड़ से अधिक कोविद वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। श्री सहगल ने बताया कि वर्तमान में, 1,028 सक्रिय कोविड मामले हैं तथा रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि 44 जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया। श्री सहगल ने आगे कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2.34 लाख कोविड नमूनों की जांच की गई तथा अब तक कुल 6.33 करोड़ से अधिक कोविड नमूनों के परीक्षण किये जा चुके हैं ।
More in Main News