प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव अचानक आगरा सेंट्रल जेल में में बंद भदोई के विधायक विजय मिश्रा और एमएलसी कमलेश पाठक से मिलने पहुंचे। शिवपाल करीब दो घंटे तक आगरा की सेंट्रल जेल में रहे और दोनों से मुलाकात कर बातचीत की। प्रगतिशील सपा प्रमुख ने कहा कि ब्राह्मणों की बात तो सब करते हैं, लेकिन उनसे कोई मिलने नहीं आया। मैं जेल में सिर्फ उनसे मिलने आया हूं। उनकी इस जेल मीटिंग ने प्रदेश में राजनैतिक चर्चा को एक नया रुख दिया है। उन्होंने अन्य राजनैतिक दलों से गठबंधन पर कुछ साफ जवाब नहीं दिया। शिवपाल ने कहा कि इससम्बन्ध में अभी बात चित हो रही है। उन्होंने फिरोजाबाद में डेंगू से हो रही मौतों पर भारी चिंता व्यक्त की और कहा कि फिरोजाबाद में व्यवस्था ठीक नहीं है तथा दवा की भी ठीक से व्यवस्था है।