आगरा : अखाड़ा ताज सिटी की पुरानी दिलचस्प परंपरा है। प्रश्न उठता है आखिर क्यों , इसका एक महत्वपूर्ण कारण अखाड़ा सेठों और अमीर लोगों के घरों की सुरक्षा का अभिन्न अंग होता था। अमीर लोग अपने धन की सुरक्षा इन पहलवानों द्वारा करवाते थे। आगरा के पुराने बाजार रावतपाड़े में कई अखाड़े देखे जा सकते हैं। उस समय सिक्योरिटी के दूसरे साधन नहीं हुआ करते थे। पहलवान हवेली की सिक्योरिटी करते थे तथा दिनभर अखाड़े में अभ्यास करते थे । हवेली की दिन रात सुरक्षा रखने के लिए पहलवानों को रहने की जगह भी दी जाती थी। बस काम यही था खाओ पिओ और मज़बूत रहकर हवेली की रक्षा करो। रावतपाड़े की कुछ हवेलियों की छत तक पर भी अखाड़ा देखा जा सकता है ।