नई दिल्ली – भारत सरकार ने वैश्विक टीकाकरण कवरेज में वृद्धि के बाद और हितधारकों के परामर्श से उसने भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक उड़ानों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने विचार-विमर्श के बाद और कोविड 19 के मामलों में गिरावट को ध्यान में रखते हुए 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इसके बाद एयर बबल व्यवस्था भी रद्द हो जाएगी। सिंधिया ने कहा कि इस कदम के साथ, मुझे विश्वास है कि यह सेक्टर नई ऊंचाइयों पर फिर से पहुंच जाएगा।
More in Uncategorized