महाभारत के समय से ही अस्तित्व में माने जाने वाले मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर में स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को मेगा कोविड -19 टीकाकरण अभियान में दूसरी और अंतिम खुराक प्राप्त करने वाले लोगों के लिए देशी शराब पर 10 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है। प्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक ने इसकी तीखी आलोचना की।
प्रदेश सरकार ने अपने कोरोनावायरस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत अधिक आबादी को कवर करने के लिए यह मेगा टीकाकरण अभियान घोषित किया है। इस सम्बन्ध में मंदसौर के जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान ने बताया कि इस अभियान के दौरान दूसरी और अंतिम खुराक लेने वाले लोगों को देशी शराब पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
अधिकारी ने बताया लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के लिए प्रोत्साहित करने के इस तरह का निर्णय लिया गया है , यदि प्रयोग सफल रहा तो इसे जिले के अन्य हिस्सों में भी शुरू किया जाएगा।