नई दिल्ली-अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, भारत के कुल कोविड टीकाकरण कवरेज ने 48.89 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है। टीकाकरण की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, आज लगभग 33.50 लाख से ज्यादा टीकों की खुराक दी गई।
आज 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में टीके की 18,36,439 खुराक को पहली और 3,89,589 खुराक को दूसरी खुराक के तौर पर लगाया गया। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 16,61,98,236 व्यक्तियों को उनकी पहली और 1,02,51,772 को उनकी दूसरी खुराक मिली है। पांच राज्यों मध्य प्रदेश, गुजरात,महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश ने 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड-19 टीके की 1 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों का पहली खुराक के साथ कोविड टीकाकरण किया है।