आगरा। ताजमहल खुल तो गया है किन्तु एक समय में 650 से ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति दी गई गई है ।केवल ऑनलाइन टिकट के माध्यम से प्रवेश की अनुमति दी जा रही है । भीड़ पर नियमित नजर रखने के लिए टीमें तैनात हैं । बिना मास्क के प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है ।ताजमहल पर सनराइज देखने के लिए टूरिस्टों ने मंगलवार से ही आना शुरू कर दिया था । मंगलवार को ताजमहल में तैनात कर्मचारियों को वैक्सीन भी लगाई गई तथा स्मारक में सेनेटाइजेशन भी किया गया था । प्रवेश टिकट के लिए एक फोन नंबर से सिर्फ 5 टिकट ही बुक कर सकते हैं।
More in Main News