नई दिल्ली : केंद्र सरकार दिल्ली स्थित फाइव स्टार होटल अशोका का निजीकरण करने जा रही है। बताया जाता है कि कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय तथा निवेश और सार्वजनिक विभाग 25 एकड़ की संपत्ति को 90 साल की लंबी लीज पर देने के लिए कैबिनेट नोट पर काम कर रहा है। इस होटल में 300 कमरों के साथ सर्विस अपार्टमेंट, शॉपिंग मॉल और रेस्तरां, पब और एक अपमार्केट हेल्थ क्लब शामिल हैं।होटल को पट्टे पर देने से सरकार को लिए एक अरब डॉलर के करीब मिलने की उम्मीद है। यह भी बताया जाता है बिक्री इस वर्ष के अंत तक पूरी हो जाएगी।
More in Main News