टुकटुकी दास भारत की एक ऐसी युवती है जिसने एक व्यवसायी बनने और खुद के पैरों पर खड़े होने के अपने सपनों को साकार करने के लिए हावड़ा रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान खोलकर पहला कदम उठाया।नवंबर 2021 में उसकी दुकान अस्तित्व में आई। उसकी दुकान उत्तर 24 परगना में स्थित है। अंग्रेजी में मास्टर्स की डिग्री हांसिल करने के बाद 26 वर्षीय टुकटुकी दास माता-पिता के सपनों अनुसार सरकारी नौकरी की तलाश में रहीं। किन्तु दुर्भाग्य से उसे सरकारी नौकरी पाने में उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। शुरू में उसके माता-पिता इस तरह काम के समर्थक नहीं थे किन्तु उन्होंने अपनी बेटी का आत्मविश्वास बढ़ता देख उन्होंने दिल से हाँ कह दी । उनके पिता ने कहा कि हमारी इच्छा थी कि पढ़ लिखकर वह शिक्षिका बनेगी, लेकिन वह चाय बेचना चाहती थी और अपना व्यवसाय खोलना चाहित थी । फिर हमने सिच यह आत्मनिर्भर बनने का उसका निर्णय है, तो यह बहुत अच्छा है।