सपा विधायक और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भविष्य की राजनीति का रास्ता ढूंढते नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि वह ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को नियमित फॉलो कर रहे हैं। उनके राजनैतिक भविष्य के स्पष्ट संकेत नज़र आने आने लगे हैं । नवीनतम परिवर्धन के साथ अखिलेश के चाचा अब 12 ट्विटर हैंडल का अनुसरण करते बताये जाते हैं हैं, जिसमें दलाई लामा, भारत के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री कार्यालय और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय शामिल हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में बुधवार को शिवपाल यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी। बताया जाता है कि उन्हें सपा विधायकों की उस विशेष बैठक में भी आमंत्रित नहीं किया गया था जिसमें अखिलेश यादव को यूपी विधानसभा में पार्टी के नेता के रूप में चुना गया था।