आगरा । 10 दिनों तक चलने वाला यह कार्निवल ताज महोत्सव, सबसे उत्सुकता से प्रतीक्षित महोत्सवों में से एक, जोकि ताजमहल के पूर्वी द्वार के निकट शिल्पग्राम में 20 से 29 मार्च तक चलेगा । ताज महोत्सव एक जीवंत मंच है जो आपको भारत के हर राज्य की कला के नजदीक ले जाता है। यहाँ आप भारत की समृद्ध कला, शिल्प, संस्कृति, व्यंजन, नृत्य और संगीत का आनंद ले सकते हैं। उद्घाटन करते हुए प्रदेश मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने 30वें ताज महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए से कहा कि आगरा ऐसा स्थान है, जहां से हम अपने देश के कला को, शिल्प को, संस्कृति को न केवल देश और विदेशों तक बहुत तेजी से पहुंचा सकते हैं। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि आओ आगरा और ऐसा कुछ देखो जो और कहीं नहीं देख सकते हो, और कुछ ऐसा अनुभव करो जो पहले अनुभव नहीं हुआ हो और उस अनुभव के साथ यहां के लोगों को रोजगार मिले, यहां के लोगों को मौका मिले, आने वाले समय को और आगे बढ़ाएं क्योंकि जब आपका आर्थिक उन्नयन होगा तो प्रदेश का व देश का उन्नयन होगा।
More in Main News