भारत के मुख्य शहरों में कोविड 19 की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। मुंबई में पिछले दो दिनों में वायरस केसों को तेज़ी से कम होते देखा गया। दैनिक संक्रमण बीस हजार से गिरकर दस हज़ार रिकॉर्ड किये गए। 7 जनवरी को मुंबई में 20,971 संक्रमण दर्ज़ किये गए थे। दिल्ली प्रशासन अनुसार 13 जनवरी को दैनिक संक्रमणों की संख्या 28,867 के शिखर पर पहुंचने के बाद से लगातार गिरना शुरू हो गई है और पहली बार सोमवार को 15,000 से कम दिखाई दी। इन दोनों बड़े शहरों में COVID-19 अस्पताल के बिस्तरों में से 80% से अधिक खाली दिखाई दिए। वर्ष के शुरुआत में संक्रमणों में भारी उछाल आने के कारण बिस्तरों में कमी नज़र आने लगी थी ।