Sunday, February 05 2023
April 11, 2022
आगरा। भारत कई गंतव्यों का घर है जहां आप सबसे शानदार तरीके से अपने सपनों की शादी की योजना बना सकते हैं। ताज सिटी में हवाई अड्डा शुरू हो जाने से आगरा का नाम भी जयपुर , जोधपुर , गोवा , ऋषिकेश, जैसलमेर , अमृतसर की तरह शानदार शादियों के लिए लोकप्रिय स्थानों में जुड़ गया है। अप्रेल की शुरुआत से सिविल एन्कलेव चार दिन अत्यधिक व्यस्त है । डेस्टिनेशन वैडिंग के लिये एक प्रख्यात परिवार तथा दो बोइंग और कई चार्टर फ्लाइट में डेस्टिनेशन वेडिंग की बारात व बरात पार्टियां का आगरा आगमन इसकी और लोकप्रियता बड़ा रहा है। । बॉलीवुड के कलाकारों का एक बड़ा दल भी इस इवेंट के लिये एक अलग चार्टर फ्लाइट में आ रहा है। इंडिगो के वायुयानों को अपने सभी रूटों के लिये भरपूर यात्री मिल रहे है।
सिविल एयरपोर्ट आगरा की अर्जुन नगर गेट के पास चार महीने में बनेगा रिसेप्शन काऊंटर,मौजूदा सिविल एन्कलेव को आकर्षण युक्त करने के लिए कई कार्य किये गये हैं, इसकी एयरपोर्ट आगमन लाउंज में ताजमहल का एक बड़े आकार का मॉडल सजाया गया है, इसके साथ पर्यटक व सामान्य हवाई यात्री लगातार सेल्फी ले ते रहे हैं।
© OnlineIndianNews : | Contact : sxrajeev@gmail.com