Tuesday, July 05 2022
August 13, 2021
आगरा। अब ताजमहल शनिवार को भी टूरिस्ट देख सकेंगे। कोविड 19 के कारण ताजमहल शनिवार लॉकडाउन के कारण काफी समय से बंद चल रहा था। पर्यटक अब शनिवार को प्रातः छह बजे से ही ताजमहल में प्रवेश कर सकेंगे। पुरातत्व विभाग के अधिकारी श्री वसंत कुमार स्वर्णकार ने कहा कि अब आगरा के सभी स्मारक शनिवार को खुल सकेंगे। श्री स्वर्णकार ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक स्मारकों में सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य प्रोटोकॉल नियम पूर्व की ही तरह जारी रहेंगे । पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग प्रशासन से रविवार को भी ताजमहल खोलने की मांग उठा रहे हैं ।
© OnlineIndianNews : | Contact : sxrajeev@gmail.com