Monday, January 30 2023
December 28, 2021
लखनऊ – उत्तर प्रदेश भारत में नए निवेश केंद्र के रूप में उभरा है, जिसमें कुछ सबसे बड़े व्यवसायी, उद्योगपति और उद्यमीप्रदेश में निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं। देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों का मानना है कि भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण स्थान रहेगा ।
निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश का नाम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (EODB) सूचांक में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। योगी सरकार ने निवेश मित्र पोर्टल नाम से सिंगल-विंडो सिस्टम भी लॉन्च किया है, जहां लगभग 20 विभागों की 70 से अधिक सेवाएं हैं। राज्य में संसाधनों या श्रम की कोई कमी नहीं दिखाई देती है। उत्तर प्रदेश की आबादी को देखते हुए निवेशकों के पास पहले से ही एक विशाल उपभोक्ता आधार भी है। अगले कुछ वर्षों के लिए प्रदेश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर में 50,000 करोड़ रुपये जैसी और भी निवेश योजनाएं हैं ।उत्तर प्रदेश कपड़ा क्षेत्र में करीब 6,320 करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित कर चुका है।
© OnlineIndianNews : | Contact : sxrajeev@gmail.com