Tuesday, July 05 2022
August 4, 2021
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष यादव केंद्र और यूपी में भाजपा सरकारों की विफलताओं को उजागर करने के लिए दिन में राज्य की राजधानी में साइकिल रैली में साइकल पर सवार होंगे। यह साइकल यात्रा समाजवादी नेता श्री जनेश्वर मिश्रा की जयंती के उपलक्ष्य में 5 अगस्त को प्रदेश की प्रत्येक तहसील में ‘समाजवादी साइकिल यात्रा’के नाम से आयोजित की जा रही है ।
© OnlineIndianNews : | Contact : sxrajeev@gmail.com