Monday, January 30 2023
August 31, 2021
नई दिल्ली – भारत के राजदूत दीपक ने मित्तल तालिबान के अनुरोध पर कतार की राजधानी दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास से बातचीत की । भारतीय विदेश मंत्रालय अनुसार , तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद यह पहली औपचारिक राजनयिक मीटिंग थी । बातचीत के दौरान श्री मित्तल ने भारत की आशंकाओं से भी तालिबान प्रतिनिधि को अवगत कराया कि भारत विरोधी लड़ाके अफगानिस्तान की धरती का हमले के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि शेर मोहम्मद ने भारतीय राजदूत को आश्वासन दिया है कि इन मुद्दों को सकारात्मक रूप से देखा जाएगा।
© OnlineIndianNews : | Contact : sxrajeev@gmail.com