Tuesday, August 16 2022
June 15, 2021
अखबारों और सोशल मीडिया पर बहुचर्चित आगरा के कांजी बड़े वाले बाबा का निधन हो गया। उनके हाथ के बनाये कांजी बड़ों जैसा स्वाद अब शायद ही मिल सके। सड़क पर ठेल लगाकर कांजी बड़ा बेचने वाले बाबा को फेसबुक और ट्विटर पर विशेष ख्यति मिली थी। सोशल मीडिया पर 90 साल के नारायण सिंह उर्फ कांजी बड़ा वाले बाबा का नाम जब से वायरल हुआ था तबसे उनके कांजी बड़े खाने के लिए दूर-दूर से आये टूरिस्ट तक उनकी ठेल तक पहुँचने लगे थे । किन्तु दुर्भाग्य से कैंसर की बीमारी ने बाबा को छीन लिया। आगरा के डीएम और मेयर भी बाबा के काजी बड़े खाने आया करते थे। बताया जाता है कि बाबा को काफ़ी समय से कैंसर था। कांजी बड़े बेचकर वह अपना परिवार चलते थे। वायरस फैलने के कारण करीब चार महीने से बाबा का ठेला लगना भी बंद हो गया था।आर्थिक तंगी तथा बीमारी से बाबा आखिर हार गए।
© OnlineIndianNews : | Contact : sxrajeev@gmail.com