Saturday, May 21 2022
February 19, 2022
आगरा। पर्यटकों को 27 फरवरी, 28 फरवरी और एक मार्च को ताजमहल में निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा । फ्री एंट्रेंस की सुविधा हर वर्ष उर्स के मौके पर तथा इसके अतरिक्त विश्व पर्यटन दिवस पर भी दी जाती है। एएसआई आगरा के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ राजकुमार पटेल ने बताया कि इन तीन दिनों में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के कारण ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। इन तीनों दिन ताजमहल में मुफ्त में प्रवेश करते समय सभी आगंतुकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्त पालन करना होगा।
© OnlineIndianNews : | Contact : sxrajeev@gmail.com