Tuesday, February 07 2023
May 23, 2022
अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने महिला टीवी समाचार प्रस्तुतकर्ता को अपने चेहरे को को ढकने के आदेश जारी कर दिए हैं । शुरू में इस आदेश का पालन चंद महिला प्रस्तुतकर्ताओं ने ही किया। किन्तु रविवार को जारी तालिबान सरकार के नए सख्त फरमान के बाद अधिकांश महिला न्यूज़ रीडर्स को अपने चेहरे ढके हुए देखा गया। टोलोन्यूज की एक महिला न्यूज़ रीडर सोनिया नियाजी ने कहा कि यह हम पर थोपी गई एक बाहरी संस्कृति है, जो हमें चेहरा ढकने के लिए मजबूर करती है जो कार्यक्रमों को प्रस्तुत करते समय हमारे लिए एक समस्या पैदा कर सकती है। उन्होंने बताया कि पहली बार कार्यक्रम प्रस्तुत करते समय, वह बिल्कुल अच्छा महसूस नहीं कर रही थीं ।
© OnlineIndianNews : | Contact : sxrajeev@gmail.com