Tuesday, May 24 2022
October 26, 2021
अयोध्या – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अयोध्या में सरयू आरती के अवसर पर कहा कि अगर 130 करोड़ लोग एकजुट होते तो भारत दुनिया का नंबर एक देश होता। वह आरती के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जय श्री राम के साथ भाषण की शुरुआत की और कहा कि वह भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि उन्हें भगवान राम के जन्म स्थान पर जाने और सरयू आरती में भाग लेने का अवसर मिला।
उन्होंने सम्बोधन में कहा कि वह भाषण सुनने वालों की तुलना में उम्र और अनुभव में छोटे हैं किन्तु दिल्ली में पांच साल के शासन के मेरे अनुभव को देखते हुए, मुझे लगता है कि अगर हम एक परिवार की तरह काम करते हैं तो हम दुनिया में नंबर एक देश होंगे। वह हनुमान गढ़ी में बजरंगबली मंदिर और राम जन्मभूमि में राम लला के दर्शन भी करेंगे।
© OnlineIndianNews : | Contact : sxrajeev@gmail.com