Monday, February 06 2023
January 28, 2022
नई दिल्ली – कर्ज में डूबी एयर इंडिया को केंद्रीय सरकार ने को टाटा समूह की कंपनी को बेचने की प्रक्रिया को पूरा किया। यहाँ बताना उचित होगा कि एयर इंडिया की स्थापना दिग्गज उद्योगपति जेआरडी टाटा ने की थी, और अब यह एयरलाइन अपने मूल मालिक के नियंत्रण में फिर से वापस चली गई।
अब आधिकारिक तौर पर एयर इंडिया, एआई एक्सप्रेस और एआई एसएटीएस का टाटा समूह द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है ।सरकार ने टाटा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को एयर इंडिया के 100% शेयर हस्तांतरित कर दिए। इसके साथ सरकार ने कंपनी के प्रबंधन नियंत्रण को भी नए मालिकों को हस्तांतरित कर दिया। टाटा के नेतृत्व में एयर इंडिया का एक नया बोर्ड गठित किया गया है ।
© OnlineIndianNews : | Contact : sxrajeev@gmail.com