Tuesday, July 05 2022
August 17, 2021
उत्तर प्रदेश में शहरों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद अब अलीगढ़ और मैनपुरी जिलों का भी नाम बदलने की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है।मैनपुरी का नाम मायन नगर और अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ बदलने का प्रस्ताव दोनों शहरों की जिला पंचायतों ने पारित कर जिला पंचायत बोर्ड के माध्यम से राज्य सर्कार को भेजा जा रहा है। इससे पूर्व फ़िरोज़ाबाद का नाम भी चंद्र नगर करना का प्रस्ताव रखा गया है। अलीगढ़ में जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने प्रस्ताव रखा क्योंकि पहले जिले का नाम हरिगढ़ था।
© OnlineIndianNews : | Contact : sxrajeev@gmail.com