Sunday, January 29 2023
January 25, 2022
आगरा। ट्रांसजेंडर राधिका बाई आगरा जिले में विधानसभा चुनाव लड़ने वाली पहली ट्रांसजेंडर होंगी। आरक्षित आगरा कैंट निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में उनका नामांकन पत्र मंजूर कर लिया गया है। 26 वर्षीय राधिका बाई का असली नाम आकाश सोनी है। उनके समर्थक नारे लगा रहे हैं “राधिका बाई आकाश सोनी की यही पुकार आधी रोटी खायेंगे बच्चों को जरूर पढ़ायेंगे अबकी बार राधिका बाई आकाश सोनी को जिताएंगे और लखनऊ विधानसभा पहुंचायेंगे ” राधिका बाई का कहना है कि मुझे यह साबित करना है कि ट्रांसजेंडर राजनीति में सफल हो सकते हैं और नागरिकों के मुद्दों को सफलतापूर्वक संबोधित कर सकते हैं। सरकारी स्कूलों के नेटवर्क को मजबूत करके शिक्षा को सस्ता बनाने के लिए पुरजोर काम करने का आश्वाशन भी दिया राधिका ने । उनके मुख्य चुनावी नारे हैं , जन जन की यही पुकार इंसानियत अबकी बार राधिकाबाई छावनी में इस बार,तख्तापलट दो वक्त पलट दो बेईमानों का राज बदल दो,अभी शुरू अंगड़ाई है आगे बहुत लड़ाई है
© OnlineIndianNews : | Contact : sxrajeev@gmail.com